निकोल किडमैन ने बेचा न्यूयॉर्क का घर

निकोल किडमैन ने बेचा न्यूयॉर्क का घर

निकोल किडमैन ने बेचा न्यूयॉर्क का घर लंदन : हॉलीवुड अभिनेत्री निकोल किडमैन ने न्यूयॉर्क में नौ साल पुराना अपना घर 1.6 करोड़ डॉलर में बेच दिया है।

डेली मेल की खबर के अनुसार 45 वर्षीय ऑस्कर विजेता अभिनेत्री ने इमारत की 12वीं मंजिल पर स्थित अपना अर्पाटमेंट बेच दिया है। वह इसमें नहीं रहती थीं। 3,785 वर्ग फुट वाला उनका यह घर वेस्ट विलेज के 176 पेरी स्ट्रीट में स्थित है। उनके इस घर से हडसन नदी दिखती है। किडमैन और उनके पति कीथ अर्बन के नाम से न्यूयॉर्क सिटी में एक और अपार्टमेंट है। इन्होंने 2011 में यह घर खरीदा था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 9, 2012, 13:35

comments powered by Disqus