निजी पलों वाली तस्वीरें सामने आने से कैटरीना हताश| Katrina Kaif, Spain, private trip

निजी पलों वाली तस्वीरें सामने आने से कैट निराश

निजी पलों वाली तस्वीरें सामने आने से कैट निराशज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई : बॉलीवुड अदाकारा कैटरीना कैफ अपनी बिकनी वाली तस्वीरें सामने आने से आहत एवं निराश हैं। स्पने में छुट्टियों के दौरान एक बीच पर अभिनेता रणबीर कपूर के साथ अपनी बिकनी वाली तस्वीरें मीडिया में आने पर उन्होंने निराशा जताई है और इसे लेकर मीडिया को एक खुला पत्र लिखा है।

पत्र में कैट ने लिखा कि एक पत्रिका में छपी फोटो और मीडिया द्वारा उन्हें इस तरह से पेश किए जाने पर वह दुखी और हताश हैं। कैट के मुताबिक ‘यह फोटो बिना मेरी अनुमति के ली गईं जब मैं स्पेन में छुटि्टयां मना रही थी और इन्हें अपने कॉमर्शियल फायदे के लिए इस्तेमाल किया गया।’

कैट ने लिखा, ‘मैं मीडिया से रिक्वेस्ट करती हूं कि वह इस तरह की फोटो पेश ना करे। मैं हमेशा मीडिया के सवालों को जवाब देने को तैयार रहती हूं। ऐसे में इस तरह के रिलेशिपशिप से मैं हैरान हूं।’

उल्लेखनीय है कि पिछले दिने स्पेन के आईबीजा बीच पर रणबीर कपूर के साथ छुट्टी मनाती हुई कैटरीना कैफ की बिकनी पहने फोटो इंटरनेट पर लीक हुई थी। जिसे मीडिया ने काफी जोशीले अदांज में पेश किया था।

First Published: Friday, August 2, 2013, 19:30

comments powered by Disqus