निदा फाजली ने एक तराजू पर तौला कसाब और बिग बी को

निदा फाजली ने एक तराजू पर तौला कसाब और बिग बी को

निदा फाजली ने एक तराजू पर तौला कसाब और बिग बी को ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और मुंबई हमले में फांसी चढ़ाए जा चुके अजमल आमिर कसाब के बीच तुलना किए जाने पर हंगामा खड़ा हो गया है। दरअसल, यह तुलना उर्दू के वरिष्ठ शायर निदा फाजली ने की है। फाजली ने कसाब और अमिताभ को दूसरे के द्वारा बनाया गया खिलौना बताया है।

फाजली ने साहित्यिक पत्रिका ‘साखी’ को लिखे पत्र में अमिताभ की तुलना कसाब से की है। पत्र के मुताबिक फाजली ने कहा है कि ‘एंग्री यंगमैन को 70 के दशक तक ही कैसे सीमित किया जा सकता है जबकि मुझे लगता है कि 70 के दशक से अधिक गुस्सा तो आज की जरूरत है और फिर अमिताभ को एंग्री यंगमैन की उपाधि से क्यों नवाजा गया। वे तो केवल अजमल आमिर कसाब की तरह बना हुआ खिलौना हैं।’

फाजली ने आगे लिखा है,‘एक को हाफिज सईद ने बनाया था, दूसरे को सलीम जावेद की कलम ने गढ़ा था, खिलौने को फांसी दे दी गई लेकिन उस खिलौने को बनाने वाले को पाकिस्तान खुलेआम उसकी मौत की नमाज पढ़ने के लिए आजाद छोड़े हुए है।’

इस तुलना को लेकर सोशल नेटवर्किंग साइटों पर चर्चा का बाजार गर्म है। कुछ लोगों ने फाजली पर नाराजगी भी जाहिर की है।

इस मसले पर साहित्य जगत भी दो धड़ों में बंट गया है। कुछ साहित्यकार फाजली के समर्थन में उतरे हैं जबकि कुछ ने उनकी इस तुलना का विरोध किया है।

First Published: Saturday, January 12, 2013, 19:37

comments powered by Disqus