Last Updated: Friday, September 6, 2013, 12:59
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई: निर्माता-निर्देशक बोनी कपूर के बाद अब बॉलीवुड के मशहूर निर्माता निर्देशक करण जौहर को भी धमकी मिली है। पुलिस ने बताया कि करन को किसी फोन से एसएमएस के जरिए यह धमकी मिली है जिसकी उन्होंने पुलिस मे शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने करन की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। मुंबई क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच में जुट गई है।
सूत्रों के मुताबिक खार पुलिस स्टेशन में उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है जिसके मुताबिक उनसे पैसे की मांग की गई है और ऐसा ना होने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा गया है।
कुछ दिन पहले निर्माता-निर्देशक बोनी कपूर को भी इस तरह की धमकियां मिली थीं। उन्होंने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई तो उन्हें भी सुरक्षा मुहैया कराई गई थी।
First Published: Friday, September 6, 2013, 12:59