निर्वस्त्र घूमते हुए पकड़े गये ह्यूज जैकमैन

निर्वस्त्र घूमते हुए पकड़े गये ह्यूज जैकमैन

लंदन : जापान में अपनी हालिया फिल्म ‘द वॉल्वेराइन’ की शूटिंग के दौरान हॉलीवुड अभिनेता ह्यूज जैकमैन को उस समय स्थानीय लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा जब वह एक स्पा में निर्वस्त्र घूमते पाए गए।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, अपनी आने वाली फिल्म ‘द वॉल्वेराइन’ की शूटिंग के दौरान 44 वर्षीय जैकमैन कुछ समय के लिए कपड़े उतार कर एक स्पा में चले गए। उन्होंने बताया कि मुझे बहुत गर्मी लग रही थी और मैंने ठंडे पानी में भिगोया हुआ एक तौलिया अपने सर पर बांध रखा था। मुझे लगा कि हर कोई मुझे अपरिचित की तरह मुझे देख रहा है।

जैकमेन ने कहा कि एक व्यक्ति ने मेरे सर पर बंधे तौलिये की ओर इशारा करते हुए कहा कि क्या यह सर पर बांधने की चीज है? अंतत: मैंने तौलिया निकाल कर कमर पर लपेट लिया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 17, 2013, 11:54

comments powered by Disqus