'निर्वस्त्र होना एक तनावपूर्ण पल' - Zee News हिंदी

'निर्वस्त्र होना एक तनावपूर्ण पल'



लंदन : पॉप गायिका लेडी गागा ने कहा है कि वह पल उनके जीवन के लिए सबसे तनावपूर्ण था जब वह अपना स्केच बनवाने के लिए अमेरिकी गायक टोनी बेनेट के समक्ष निर्वस्त्र हुई थीं।

 

डेली एक्सप्रेस के अनुसार फोटोग्राफर एनी लिबोविट्ज ने ‘बैड रोमांस’ गायिका गागा को उस समय वैनिटी फेयर फोटोशूट के लिए कलाकार बेनेट के समक्ष निर्वस्त्र होने के लिए तैयार किया था। बात उस समय की है जब दोनों को युगल गीत गाना था।

 

उन्होंने कहा, ‘ यह सच है कि मैं अपने काम के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध रहती हूं। मैं भीतर गई और कहा, टोनी मैं आ गई हूं  और उन्होंने हंसना शुरू कर दिया। मैंने अपने वस्त्र उतार दिए और अपना स्थान ग्रहण कर लिया। वह मेरे जीवन का सबसे तनावपूर्ण पल था। मुझे शर्म आ रही थी, वह टोनी बेनेट थे। मैं निर्वस्त्र क्यों हूं ? पहली बात जो बेनेट ने मुझसे कही, वह थी, ‘वह स्केच पूरा हो जाने तक रुकना जो मैं बना रहा हूं। यह अद्भुत है। तुम खूबसूरत लग रही हो।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, November 28, 2011, 10:31

comments powered by Disqus