Last Updated: Sunday, September 16, 2012, 14:57

लॉस एंजिल्स : हॉलीवुड अभिनेत्री क्रिस्टीन स्टीवर्ट ने कहा है कि फिल्म ‘ऑन द रोड’ के लिए उन्हें कैमरे के सामने निर्वस्त्र होने में कोई समस्या नहीं हुई।
एस शोबिज ने क्रिस्टीन के हवाले से कहा कि उनके लिए अपने सहकलाकारों गैरेट हेडलुंड और सैम रिले के सामने कैमरे के सामने वह दृश्य देना कोई बड़ी बात नहीं थी जिसमें उन्हें अर्धनग्न होना था।
उन्होंने कहा, इससे मुझे कोई परेशानी नहीं हुई। एक बार हमारे सेट पर आने के बाद सब कुछ आसानी से हो गया।
22 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि उनका मानना है कि ऐसे दृश्य देने के लिए वह पूरी तरह से परिपक्व हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 16, 2012, 14:57