नीलाम होगी जैक्सन की मृत्युशय्या - Zee News हिंदी

नीलाम होगी जैक्सन की मृत्युशय्या

लंदन : जिस बिस्तर पर माइकल जैक्सन का निधन हुआ था उसकी अब नीलामी की जाएगी। डेली एक्सप्रेस की खबरों के मुताबिक, ऐसे सैकड़ों सामान की पहचान की गई है जिनका जैक्सन ने अपने अंतिम दिनों में इस्तेमाल किया था। इस सामान को अगले महीने नीलामी के लिए ले जाया जाएगा।

 

पुराने फर्नीचर और पेंटिंग को लॉस एंजिलिस में 17 दिसंबर को होने वाली नीलामी में नीलाम कर दिया जाएगा। अपने तीन बच्चों के साथ जैक्सन जिस घर में दिसंबर 2008 से लेकर अपने मृत्यु 25 जून 2009 तक रहे थे उसकी अलग से बिक्री की जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 10, 2011, 13:43

comments powered by Disqus