Last Updated: Monday, September 2, 2013, 10:52

लंदन : सुपर मॉडल नाओमी कैंपबेल कहती हैं कि एक बार उन्होंने मॉडल केट मॉस का अपहरण कर लिया था और उन्हें डब्लिन ले गईं थीं। एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार कैंपबेल ने कहा कि केट से मेरा परिचय हुआ और उसके बाद मैंने उनका अपहरण कर लिया। दरअसल बात यह है कि मैं उन्हें बिना बताए अपने साथ कार में बिठाकर ले गई, फिर हमने पेरिस से क्रिस्टी टर्लिगटन को साथ लिया और सब मिलकर डब्लिन गए।
कैंपबेल (43) ने कहा कि वह केट को अपने परिवार की सदस्य जैसा मानती हैं। उन्होंने कहा कि वह मेरी बहन जैसी हैं। इससे फर्क नहीं पड़ता कि उनकी उम्र क्या है, मैं उन्हें अपनी छोटी बहन मानती हूं। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 2, 2013, 10:52