Last Updated: Saturday, March 30, 2013, 18:54

मुंबई : फिल्म ‘यमला पगला दीवाना-2’ में नजर आने के लिये तैयार अभिनेत्री नेहा शर्मा का कहना है कि यह फिल्म उन्हें बॉलीवुड में पैर जमाने में मदद करेगी।
फिल्म ‘क्रुक’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली नेहा इस साल ‘जयंताभाई की लव स्टोरी’ में भी विवेक ओबराय के
साथ नजर आयीं थीं।
अब वह देओल परिवार की होम प्रोडक्शन ‘यमला पगला दीवाना’ के दूसरे भाग में नजर आयेंगी। नेहा ने बताया, ‘ यह एक ऐसी फिल्म है जो मुझे बॉलीवुड में पैर जमाने में मदद करेगी। यह मेरे करियर की सबसे बड़ी फिल्म है जिसमें धर्मेंद्र जी, सनी और बॉबी देओल हैं।’
धर्मेंद्र के बारे में पूछे जाने पर नेहा ने बताया, ‘वह बहुत ही गर्मजोशी से भरे हैं। वह खुशमिजाज और दोस्ताना स्वभाव के हैं। वह हमेशा कुछ सिखाते हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 30, 2013, 18:54