Last Updated: Wednesday, October 2, 2013, 09:41

लॉस एंजिलिस : पेरिस में अपने ब्यॉयफ्रेंड कान्ये वेस्ट के साथ छुट्टी मना रही रीयेलिटी टीवी स्टार किम कारदाशियां को सोने की ‘नोरी’ हार पहने हुये देखा गया है। किम हाल में जन्मी अपनी बेटी नार्थ वेस्ट को छोड़ कर छुट्टी मनाने गयी हैं। यूएस मैग्जीन की खबरों के मुताबिक, 32 वर्षीय किम ने आकषर्क परिधान के साथ एक प्यारा सोने का हार पहन रखा था। कारदाशियां के एक करीबी सूत्र ने बताया कि उसने लगभग 40 पाउंड अपना वजन कम किया है और अब केवल दस पाउंड कम करना बाकी है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 2, 2013, 09:36