Last Updated: Friday, May 4, 2012, 06:00
लंदन : पॉप स्टार बेयोंसे नोल्स को उनके एक लेख के लिये पत्रकारिता के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
कॉन्टेक्टम्यूजिक के अनुसार 2010 में अपने परिवार के साथ समय बिताने वाली नोल्स ने संग्रहालय देखा और खाना बनाना सीखा।
एक पत्रिका के लिये उन्होंने ‘इट प्ले लव’ लिखा जिससे न्यूयार्क स्थित अश्वेत पत्रकार संघ के अधिकारी प्रभावित हो गये। उन्होंने ही नोल्स को इस प्रयास के लिये पुरस्कार प्रदान किया है। उन्हें 15 मई को यह पुरस्कार सौंपा जायेगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 4, 2012, 11:30