नौवीं सदस्य का स्वागत: अमिताभ - Zee News हिंदी

नौवीं सदस्य का स्वागत: अमिताभ

नई दिल्ली : ऐश्वर्या और अभिषेक की बेटी के जन्म के साथ सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने पिता एवं जाने माने कवि हरिवंश राय बच्चन द्वारा शुरू किए गए परिवार में नौवीं सदस्य का स्वागत किया है।

 

69 वर्षीय अमिताभ के छोटे भाई अजिताभ बच्चन हैं। उनके दो बच्चे हैं और वह पहले से ही अपनी बेटी श्वेता के दो बच्चों के नाना हैं।

 

भावुक बिग बी ने अपने ब्लॉग पर लिखा ‘डैड मेरे हाथों में बच्चन परिवार की नौवीं सदस्य आ गई है। यह परिवार जो आपने शुरू किया था। अब यह खूबसूरत बच्ची जिसका अब तक नाम नहीं रखा गया है ।’

 

अमिताभ ने लिखा ‘मुझे उम्मीद है कि आप और मां हमें उपर से देख रहे होंगे। आप हमें तथा परिवार की इस नयी मेहमान को अपना आशीर्वाद दीजिए । परंपरा जारी है और इसे अपने प्यार तथा आशीर्वाद से परिपूर्ण बनाइये ।’ ऐश्वर्या ने बुधवार सुबह मुम्बई के एक निजी अस्पताल में एक बेटी को जन्म दिया था।

 

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता पहली बार दादा बने हैं। वह अपनी जिन्दगी में आई इस नन्ही परी को खूब दुलार रहे थे।

 

बिग बी ने लिखा ‘प्रकृति की मासूमियत मेरी बांहों में खेल रही है वह इस बात से अनजान है कि उसके इर्द गिर्द क्या हो रहा है । कभी कभी उसकी खूबसूरत पलकें खुलती हैं और फिर झपक जाती हैं ।’

 

उन्होंने लिखा ‘कभी उसके होंठों पर सौम्य मुस्कराहट होती है तो कभी उसकी भौंहों के स्पंदन से ऐसे लगता है मानो वह सपने देख रही हो ।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 17, 2011, 13:25

comments powered by Disqus