न्यूड फीमेल फैन के साथ शर्टलेस बीबर! -Justin Bieber tweets cartoon of himself in bed with nude female fan

न्यूड फीमेल फैन के साथ शर्टलेस बीबर!

न्यूड फीमेल फैन के साथ शर्टलेस बीबर! लॉस एंजिलिस : मशहूर किशोर पॉप गायक जस्टिन बीबर ने इंस्टाग्राम पर अपना ही एक ‘बिना शर्ट वाला’ कार्टून साझा किया। यूएस मैगजीन की खबर के मुताबिक, कार्टून में इस 19 वर्षीय गायक को बिस्तर एक लड़की के साथ दिखाया गया है।

इस कार्टून में लड़के को ‘जस्टिन’ और लड़की को ‘बेलाइबर’ का नाम दिया गया है। हाल ही में बीबर ने जिम में कसरत के दौरान ली गई अपनी कुछ ‘बिना शर्ट वाली’ तस्वीरें भी सोशल नेटवर्किंग साइट पर साझा की थीं। इन तस्वीरों में बीबर को अपने टैटू का प्रदर्शन करते देखा जा सकता है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 18, 2013, 14:03

comments powered by Disqus