न्यूड फोटो खिंचवाते वक्त मुझे नहीं हुई झिझक: शर्लिन

न्यूड फोटो खिंचवाते समय मुझे नहीं हुई झिझक: शर्लिन

न्यूड फोटो खिंचवाते समय मुझे नहीं हुई झिझक: शर्लिनमुंबई : मॉडल से अभिनेत्री बनीं शर्लिन चोपड़ा का कहना है कि ‘प्लेब्वाय’ के लिये अर्धनग्न तस्वीरें खिंचवाते वक्त उन्हें बिल्कुल भी झिझक नहीं हुयी। इस अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका के लिये न्यूड फोटोशूट करवाने वाली शर्लिन पहली भारतीय बन गयीं हैं।

कुछ दिनों पहले शर्लिन ने लॉस एंजिलिस में ‘प्लेब्वाय’ के लिये फोटोशूट करवाया और पत्रिका के संस्थापक हुग हेफनर के साथ वक्त बिताया।

शर्लिन ने कहा, मुझे बिलकुल झिझक नहीं हुयी। मुझे दुनिया की चिंता नहीं है। यह मेरे जीवन के सबसे अच्छे दिन थे। मैं एक पल भी शर्मिंदा नहीं हुयी।

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने ऐसा प्रसिद्धि के लिये किया, उन्होंने कहा, इसमें कुछ छिपा हुआ उद्देश्य नहीं है। मैं ऐसा करने वाली पहली भारतीय बनना चाहती थी। मैं आगे बढ़ी और ऐसा कर दिखाया।

उन्होंने कहा कि पहले उन्हें अपनी बहन और मां की चिंता थी कि वह क्या कहेंगे पर बाद में उन्हें लगा कि किसी को दूसरों के बारे में नहीं सोचना चाहिये। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 25, 2012, 12:25

comments powered by Disqus