Last Updated: Thursday, February 23, 2012, 04:56
ज़ी न्यूज ब्यूरो मुंबई: अपनी आलोचना के बाद किंगफिशर मॉडल पूनम पांडे ने बंगलादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन को निशाने पर लिया है। पूनम ने तस्लीमा द्वारा की गई आलोचना का करारा जवाब दिया है।
पूनम ने इसका जवाब देते हुए ट्वीट किया है - लोग जो कह रहे हैं उसकी परवाह मत करो और अपना काम करो। हो सकता है कि किसी काम के लिए कुछ लोग आप से नफरत करें लेकिन आपको उन लोगों के प्यार का ख्याल रखना है, जो आपको प्यार करते हैं।
पूनम ने ट्वीट में यह भी लिखा है कि किसी से नहीं डरने वाली महिलाएं ही इतिहास बनाती हैं। उन्होंने तस्लीमा को नसीहत देते हुए लिखा है कि मुझे कामयाबी हासिल करने के लिए किसी के सहारे की जरूरत नहीं है। मैं अपनी मेहनत से कामयाबी हासिल कर सकती हूं।
पूनम के ट्वीट पर तस्लीमा नसरीन ने फिर ट्वीट किया है और कहा है कि मेरा विरोध महिलाओं की गरिमा बचाने के लिए है, चीप पब्लिसिटी’ पाने के लिए नहीं। तस्लीमा ने हाल ही में पूनम के कारनामों पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा है पूनम पांडेय न्यूड हो गईं मगर लगता है अभी तक उनका मन नहीं भरा।
First Published: Thursday, February 23, 2012, 10:26