Last Updated: Tuesday, November 20, 2012, 13:46
न्यूयार्क : पॉप की रानी मडोना अपना न्यूयार्क स्थित घर दो करोड़ 35 लाख अमेरिकी डालर में बेचने जा रही है। 54 वर्षीय गायिका इस समय उपरी ईस्ट साइड स्थित मकान में रह रही है जो उसने 2009 में सवा तीन करोड़ डालर में खरीदा था और उसे नये सिरे से सजाने में लाखों डालर और लगाए थे।
न्यूयार्क का हार्पर्ली हाल मकान वेस्ट 64 स्ट्रीट और सेंट्रल पार्क वेस्ट में स्थित एक इमारत की पांचवीं और छठी मंजिल पर बना ड्यूपलेक्स मकान है। न्यूयार्क डेली न्यूज के अनुसार मकान की भीतरी साज सज्जा मडोना के डेकोरेटर भाई क्रिस्टोफर सीकोन ने की थी। इस खूबसूरत मकान में आठ बाथरूम, पांच फायरप्लेस और लायब्रेरी भी है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 20, 2012, 13:46