Last Updated: Monday, August 27, 2012, 12:53

ज़ी न्यज ब्यूरो
मुंबई : अभिनेत्री और मॉडल शर्लिन चोपड़ा ने करीब एक माह पहले अपने सारे झिझक को खत्म कर बोल्ड अंदाज में प्लेब्वाय मैग्जीन के लिए न्यूड पोज दिया था। शर्लिन के इस न्यूड कृत्य को लेकर उनके खिलाफ कई सवाल दागे गए और आज भी तरह-तरह के सवाल किए जा रहे हैं।
ऐसे में शर्लिन चोपड़ा ने एक बार फिर ट्वीटर पर आकर अपने बोल्ड अंदाज को लेकर सवाल उठाने वाले लोगों को शांत कराने की कोशिश की है। शर्लिन ने प्लेब्वाय फोटोशूट के दरम्यान की एक तस्वीर को पोस्ट किया है और लिखा है, ` सभी प्यारे, न्यूड पोज देने के लिए अफसोस और क्षमाप्रार्थी होने संबंधी सवाल मुझसे पूछना बंद कर दें। इस तस्वीर में मेरे चेहरे के भाव को देखें।` पोस्ट की गई तस्वीर में शर्लिन प्लेब्वाय के एक क्रू मेंबर के साथ काफी खुश नजर आ रही है।
खैर हमें शर्लिन के बारे में किसी तरह की कोई शंका नहीं थी, आपका फोटो शूट ही काफी कुछ बयां कर रहा है।
First Published: Monday, August 27, 2012, 12:24