पंचतत्व में विलीन हुई तरणी सचदेव - Zee News हिंदी

पंचतत्व में विलीन हुई तरणी सचदेव

मुंबई: नेपाल में एक विमान हादसे का शिकार हुई बॉलीवुड की बाल कलाकार तरुणी सचदेव और उनकी मां गीता का एक स्थानीय श्मशान घाट में गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया ।

 

तरुणी और उनकी मां के शव को गुरुवार को दोपहर बाद काठमांडो से यहां लाया गया था जिसके बाद शाम करीब साढ़े पांच बजे सांता क्रूज स्थित श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया । सोमवार को नेपाल में हुए विमान हादसे में तरुणी और उनकी मां की मौत हो गयी थी । इस हादसे में कुल 15 लोग मारे गए थे जिनमें 13 भारतीय नागरिक थे । तरुणी के पिता ने पत्रकारों को बताया, ‘हम अब भी सदमे में हैं। नहीं जानते कि क्या कहना है। मेरा मानना है कि वह ईश्वर की बेटी थी और उन्हीं के पास गयी है ।’’

 

4 साल की छोटी उम्र में ही तरुणी ने बाल कलाकार के रूप में अपनी अच्छी पहचान बना ली थी । उन्होंने राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजी गयी फिल्म ‘पा’ में ‘ऑरो’ का किरदार अदा कर रहे अमिताभ बच्चन की दोस्त की भूमिका निभा कर खूब नाम कमाया था । तरुणी के अंतिम संस्कार में कल किसी सेलेब्रिटी ने तो शिरकत नहीं की लेकिन ‘पा’ में अमिताभ की मां की भूमिका में नजर आयीं विद्या बालन ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि इस स्थिति में कैसी प्रतिक्रिया जाहिर करनी चाहिए।

 

किसी माता-पिता के लिए अपने बच्चे को खो देना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है ।’ बालन ने कहा, ‘‘मैं वास्तव में भगवान से प्रार्थना करती हूं कि उनके पिता को इसे सहने के लिए मजबूती प्रदान करे ।’ अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने भी तरुणी की मौत पर ट्विटर के जरिए शोक व्यक्त किया था । (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 17, 2012, 13:56

comments powered by Disqus