Last Updated: Saturday, March 10, 2012, 13:49
मुम्बई: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और फिल्मकार जॉय मुखर्जी का शनिवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस मौके पर पहुंची फिल्म जगत की हस्तियों ने उन्हें अंतिम विदाई दी।
जॉय का अंतिम संस्कार रजा मुराद, तबस्सुम और परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में उनके घर के नजदीक वर्सोवा शमशान घाट में सुबह 11:30 बजे किया गया। शव को शमशान घाट ले जाने से पूर्व उनकी भतीजी काजोल, संगीतकार बप्पी लहरी और अनुभवी कलाकार तबस्सुम उनके घर पर ही मौजूद थे।
शुक्रवार सुबह लीलावती अस्पताल में अपनी अंतिम सांस लेने वाले मुखर्जी ने 1960 के दशक में फिल्म 'लव इन शिमला' से बॉलीवुड में अपने सफर की शुरूआत की थी। वे 73 वर्ष के थे।
उन्हें पांच मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और तभी से वह वेंटिलेटर पर थे। उनके परिवार में पत्नी नीलम मुखर्जी, दो पुत्र एवं एक पुत्री हैं।
जॉय मुखर्जी का सम्बंध फिल्मी पृष्ठभूमि से था। उनके पिता शशधर मुखर्जी थे और मां सती देवी महान अभिनेता अशोक कुमार की बहन थीं। शशधर मुखर्जी एवं अशोक कुमार ने फिल्मालय स्टूडियो की नींव रखी थी।
उन्होंने 'लव इन टोकिया', 'जिद्दी', 'फिर वही दिल लाया हूं' और 'एक मुसाफिर एक हसीना' जैसी शानदार फिल्मों में अभिनय किया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 10, 2012, 19:19