पंडित रवि शंकर की अंतिम रिकॉर्डिंग मई में होगी जारी--pandit ravi shankar

पंडित रवि शंकर की अंतिम रिकॉर्डिंग मई में होगी जारी

पंडित रवि शंकर की अंतिम रिकॉर्डिंग मई में होगी जारी वाशिंगटन : विश्वविख्यात सितार वादक पंडित रविशंकर के संगीत की अंतिम रिकार्डिंग को इस वर्ष मई में जारी किया जाएगा। पंडित रविशंकर के निधन के बाद जारी होने वाली यह पहली रिकार्डिंग होगी जो पिछले वर्ष दिसंबर में इस दुनिया को अलविदा कह गए थे।

कल जारी एक बयान में ईस्ट मीट्स वेस्ट ने कहा है कि मई में जारी की जाने वाली तीन सेट रिकार्डिंग , उन सात रिकार्डिंग का हिस्सा हैं जिन्हें पंडित रविशंकर ने अक्तूबर 2012 में रिकार्ड किया था। इनमें से 2012 में जारी चार सेट रिकार्डिंग के लिए उन्हें ग्रैमी पुरस्कार प्रदान किया गया था। बयान के अनुसार, ‘‘ अक्तूबर 2011 में, 91 साल की उम्र में , रविशंकर ने अपने लंबे समय से तबला वादक रहे तन्मय बोस को कैलिफोर्निया के एनसिनितास स्थित अपने घर पर अनौपचारिक रिकार्डिंग के लिए बुलाया। चार दिन तक उन्होंने पंडित रविशंकर की बैठक में काम किया और सात विभिन्न रागों की रिकार्डिंग की।’’ इस कड़ी मेहनत का नतीजा गहरी उर्जा तथा जुनून के साथ संगीत की गहरी समझ और शानदार तकनीक के रूप में सामने आया। इनमें से चार रागों को 2012 में ही जारी किया गया था और इनके लिए पंडित जी को ‘‘बेस्ट वर्ल्ड म्यूजिक एलबम’’ के ग्रैमी पुरस्कार के लिए चुना गया।

उनकी पत्नी सुकन्या शंकर ने कहा, ‘‘ यह सही मायनों में रवि के जीवन की सच्ची कला का प्रतीक है जिसने भारतीय शास्त्रीय संगीत और पश्चिम के बीच संबंध स्थापित करने का काम किया।’’ (एजेंसी)

First Published: Friday, April 12, 2013, 09:48

comments powered by Disqus