Last Updated: Friday, March 16, 2012, 16:34
मुंबई : ‘द डर्टी पिक्चर’ और ‘कहानी’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से हर किसी को अचंभित कर चुकी राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अदाकारा विद्या बालन ने साबित कर दिया है कि बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए उन्हें अपनी फिल्मों में किसी ‘नायक’ की जरूरत नहीं है।
विद्या (34) ने कहा, मेरे लिए, किसी फिल्म का सिर्फ एक नायक है और वह है पटकथा। मिलन लुथरिया की ‘द डर्टी पिक्चर’ में विद्या ने दक्षिण भारत की अदाकारा सिल्क स्मिता की भूमिका निभाई है। इस भूमिका के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अदाकारा का एक राष्ट्रीय पुरस्कार सहित कई पुरस्कार मिले हैं।
यहां तक की उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘कहानी’ भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। यह दोनों फिल्में महिलाओं पर केंद्रित हैं और उन्होंने अपने अभिनय कौशल से साबित कर दिया है कि वह अपने बूते फिल्म को सफलता के मुकाम पर पहुंचा सकती हैं।
विद्या ने अपनी हालिया फिल्म की सफलता पर कहा, एक महिला को हमेशा ही अपनी सफलता का औचित्य साबित करना होता है जो पुरूषों के लिए नहीं होता। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 16, 2012, 22:04