Last Updated: Saturday, October 20, 2012, 19:24
मुम्बई : महानायक अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन ने एक लोकप्रिय पत्रिका के लिए फोटो शूट करवाया है। 70 वर्षीय अमिताभ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, मैंने अपनी पत्नी के साथ `हैलो` पत्रिका के लिए एक फोटो शूट करवाया है। अब्बू जानी और संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किए गए परिधानों में राम शेरगिल ने शानदार फोटो लिए। आप इन्हें जल्द ही देख सकेंगे।
अमिताभ और जया ने वर्ष 1973 में शादी की थी। उनके श्वेता और अभिषेक दो बच्चे हैं। उनकी नातिनों का नाम नव्य नवेली और अगस्त्य है, जबकि पोती का नाम आराध्या है।
अमिताभ ने हाल ही में अपना 70वां जन्मदिन मनाया था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 20, 2012, 19:24