Last Updated: Thursday, January 10, 2013, 14:20

न्यूयार्क : ऐसी खबरें आ रही हैं कि ‘टॉप शेफ’ की जज और मॉडल पद्मा लक्ष्मी अपने पुराने दोस्त और होटल मालिक विक्रम चटवाल के साथ डेटिंग कर रही हैं।
इन दोनों के संबंधों के बारे में अफवाहें तब से उड़नी शुरू हो गई थीं जब छुट्टियों के दौरान इन्हें साथ-साथ देखा गया।
न्यूयार्क पोस्ट की खबर के अनुसार, चटवाल और पद्मा को सबसे पहले एमएसजी में एक खेल के दौरान साथ बैठे देखा गया था।
ड्रीम होटल्स के नए साल के जश्न पर भी इन दोनों को साथ देखा गया था। इस सप्ताह उन्हें लॉस एंजिलिस में एक निजी विमान में सवार होते देखा गया।
सूत्रों के मुताबिक, चटवाल अपनी मॉडल पत्नी प्रिया सचदेव से अलग हो चुके हैं। लक्ष्मी और चटवाल कई सालों से करीबी दोस्त हैं। लक्ष्मी की शादी इससे पहले लेखक सलमान रश्दी से हुई थी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 10, 2013, 14:20