Last Updated: Friday, October 26, 2012, 13:52

नई दिल्ली : अदाकारा नेहा धूपिया की पहचान भले ही बोल्ड किरदार के लिए रही हो लेकिन उनका कहना है कि परदे पर रिझाने वाला किरदार निभाना कोई आसान काम नहीं है। ‘जूली’ और ‘एक चालीस की लास्ट लोकल’ और ‘रात गयी बात गई?’ जैसी फिल्मों में धूपिया बोल्ड भूमिका में नजर आयी थी। दिवंगत शमीम देसाई निर्देशित ‘रश’ आज रिलीज हो रही है। इस फिल्म में धूपिया का एक महत्वपूर्ण किरदार है।
धूपिया कहती हैं कि लोगों का कहना है बोल्ड किरदार आसानी से निभाती हूं। हालांकि, इस तरह का किरदार परदे पर निभाना मुश्किल होता है। आप तो बस अभिनय करते हैं पर लोग इसे बिल्कुल वास्तविक मानते हैं। फिल्म की कहानी एक मीडिया धराने के आसपास घूमती है और इन सबों के बीच हाशमी एक प्रतिबद्ध पत्रकार की भूमिका में नजर आएंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 26, 2012, 13:52