Last Updated: Monday, October 22, 2012, 18:03

मुंबई : हिन्दी फिल्मों को मोहब्बत की एक नयी जबान और नया फलसफा समझाने वाले यश चोपड़ा को आज यहां उनके परिजन और मित्रों ने अश्रुपूर्ण अंतिम बिदाई दी। फूलों से सजे चोपड़ा के पार्थिव शरीर को एंबुलेंस से जुहू स्थित पवन हंस शमशान घाट लाया गया। इस दौरान उनके पुत्र आदित्य और उदय एवं अभिनेता अमिताभ बच्चन और शाहरूख खान के साथ उनके करीबी रिश्तेदार और दोस्त उनके साथ थे।
80 वर्षीय फिल्म निर्माता का पार्थिव शरीर उनके परिवार, रिश्तेदारों और बॉलीवुड की बहुत सी जानी मानी हस्तियों की मौजूदगी में पंचतत्व में विलीन हो गया। यश चोपड़ा का कल डेंगू और महत्वपूर्ण अंगों के निष्क्रिय होने से निधन हो गया था। उनके पार्थिव शरीर को कल रात से यश राज फिल्म्स स्टूडियो में रखा गया था ताकि लोग उनके आखिरी दर्शन कर सकें।
इस दौरान सलमान खान, करण जौहर, दिलीप कुमार और उनकी पत्नी सायरा बानो, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्य राय बच्चन और जया, मधुर भंडारकर, अनिल कपूर, श्रीदेवी, बोनी कपूर, काजोल, डिंपल कपाड़िया, रिंकी खन्ना और अन्य लोग लीलावती अस्पताल, जुहू स्थित यश चोपड़ा के घर और अंधेरी स्थित उनके स्टूडियो पहुंचते रहे।
उनके अंतिम संस्कार के समय रानी मुखर्जी, प्रीटि जिंटा, प्रसून जोशी, मुकेश भट्ट, राज कुंदरा, सुरेश ओबेरॉय, सिद्धार्थ राय कपूर, किरण राव, रोहित शेट्टी, भरत शाह, अदनान सामी, राजपाल यादव और होमी अदजानिया सहित बहुत से लोग मौजूद थे। उनके अंतिम दर्शन करने के लिए यशराज फिल्म्स स्टूडियो के बाहर सैकड़ों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 22, 2012, 18:03