Last Updated: Saturday, November 19, 2011, 08:21
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा अगले साल सात फेरे लेने वाले हैं। जेनेलिया ने ट्विटर पर लिखा है, ‘यह हमारी जिंदगी का उत्साहजनक और एक नया अध्याय है। आप सभी की शुभकामनाएं इसे मेरे और रितेश के लिए और खास बनाएंगी।’
इस खबर सामने आते ही दोनों के प्रशंसकों ने इस भावी दंपति को शुभकामनाएं भी देनी शुरू कर दी हैं। फिल्मकार करण जौहर ने अपनी ट्वीट में कहा है, ‘मेरे सबसे करीबी मित्रों में से एक रितेश की शादी के लिए मैं बहुत उत्साहित हूं। रितेश बहुत खास है और वे दोनों मिलकर शानदार जोड़ी बनाएंगे।’ अर्जुन रामपाल ने कहा है, ‘छुपे रुस्तम रितेश को बधाई। जेनेलिया को प्यार।’
(एजेंसी)
First Published: Saturday, November 19, 2011, 13:52