Last Updated: Thursday, November 15, 2012, 09:16

मुम्बई: मेगास्टार अमिताभ बच्चन के भव्य जन्म दिन के बाद अब उनकी पोती अराध्या का जन्म दिन है। वह 16 नवम्बर को एक साल की हो जाएगी। ऐश्वर्या राय बच्चन ने कहा कि अराध्या का पहला जन्म दिन पारिवारिक स्तर पर मनाया जाएगा।
मैजिक बस के बच्चों के साथ बाल दिवस के मौके पर आयोजित समारोह में ऐश्वर्या राय बच्चन ने कहा कि समय तेजी से गुजर जाता है। वह (अराध्या) एक वर्ष की हो जाएगी। अराध्या की पहली दिवाली के लिए हमारे घर पर परिवार और मित्र सभी थे, लेकिन पहले जन्म दिन को हम पारिवारिक स्तर पर मनाना चाहते हैं। इसमें परिवार और मेरे माता पिता शरीक होंगे।
मैजिक बस एक गैर सरकारी संगठन है, जो गरीब तबके के बच्चों की खेल प्रतिभा और उनमें खेल भावना का विकास करता है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 15, 2012, 09:16