परिवार से मिलीं दीपिका,रणवीर को कहा शुक्रिया

परिवार से मिलीं दीपिका,रणवीर को कहा शुक्रिया

परिवार से मिलीं दीपिका,रणवीर को कहा शुक्रिया  मुम्बई: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण फिल्म `रामलीला` के अपने सह-कलाकार रणवीर सिंह को ठीक तरह से धन्यवाद नहीं कह पाईं। रणवीर की वजह से ही उन्हें नए साल पर अपने परिवार से मिलने का मौका मिला।

दीपिका हर बार नए साल की शुरुआत में परिवार के साथ होना पसंद करती हैं। हालांकि इस बार वह संजय लीला भंसाली की फिल्म `रामलीला` की शूटिंग में काफी व्यस्त थीं।

उनके सह-कलाकार रणवीर सिंह के साथ ही साथ कोलकाता में चल रही दूसरी फिल्म `गुंडे` की शूटिंग के दौरान चोटिल हो जाने के कारण `रामलीला` की शूटिंग टालनी पड़ी। इस वजह से दीपिका को अपने परिवार से मिलने का वक्त मिल गया।

एक सूत्र के अनुसार, "रणवीर फिल्म `रामलीला` और `गुंडे` की शूटिंग साथ-साथ कर रहे हैं। दरअसल `रामलीला` में अपनाया गया उनका रूप दूसरी फिल्म `गुंडे` के लिए भी प्रासंगिक है।"

भंसाली रणवीर और दीपिका के दृश्यों की शूटिंग लगभग पूरी कर चुके थे लेकिन रणवीर के चोटिल हो जाने के कारण उन्हें बाकी शूटिंग स्थगित करनी पड़ी। दीपिका को अपने परिवार से मिलने का वक्त मिल गया। उन्होंने गुजरात से बैंगलुरू की फ्लाइट ली। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 1, 2013, 14:59

comments powered by Disqus