पर्दे पर परिवार के सदस्यों के साथ काम नहीं: सोहा

पर्दे पर परिवार के सदस्यों के साथ काम नहीं: सोहा

पर्दे पर परिवार के सदस्यों के साथ काम नहीं: सोहामुंबई : अभिनेत्री सोहा अली खान प्रसिद्ध अभिनेत्री शर्मिला टैगोर की बेटी हैं। उनके भाई सैफ अली खान और भाभी करीना कपूर बॉलीवुड के शीर्ष अभिनेताओं में हैं फिर भी सोहा कहती हैं कि उनके परिवार का कोई भी सदस्य एक दूसरे के साथ काम नहीं करना चाहता।

शुक्रवार को रेवलॉन उत्पादों की नई श्रृंखला के उद्घाटन के मौके पर 34 वर्षीय सोहा ने कहा, "हम वास्तव में पर्दे पर एक दूसरे के साथ काम नहीं करना चाहते। हम अभिनेता हैं और किसी की भी बेटी और पत्नी का किरदार निभा सकते हैं।"

उन्होंने कहा, "मैं एक अभिनेत्री हूं और मैं अभिनय करूंगी। इसलिए अपनी मां या भाई के साथ पर्दे पर काम करने में कुछ विशेष नहीं होगा।"

सोहा बड़े पर्दे पर आखिरी बार `गो गोवा गॉन` में एक छोटी सी भूमिका में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके प्रेमी कुनाल खेमू महत्वपूर्ण भूमिका में थे। सोहा अब `वार छोड़ ना यार` का इंतजार कर रही हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 13, 2013, 19:43

comments powered by Disqus