Last Updated: Sunday, April 22, 2012, 09:20
ज़ी न्यूज ब्यूरो मुंबई: पॉर्न स्टार सनी लियोन और बिकनी गर्ल पूनम पांडे एक साथ। जी हां इसका मतलब हुआ कि पूनम पांडे की आनेवाली फिल्म दिसंबर में सन्नी लियोन की फिल्म जिस्म-2 के साथ ही रिलीज की जाएगी। यानी बॉक्स ऑफिस पर सेक्स और कामुकता का एकसाथ डबल तड़का लगनेवाला है।
सूत्रों के मुताबिक पूनम पांडे ने इस फिल्म के लिए एक करोड़ की भारी-भरकम राशि निर्माताओं से वसूली है। हॉट मॉडल से अदाकारा बनी पूनम अपनी फिल्म के लिए आशवस्त है। इस फिल्म के जरिए वह सनी लियोन को टक्कर देना चाहती है और जाहिर सी बात है कि यह टक्कर बोल्डनेस की होगी।
पूनम का कहना है कि मैं उनके साथ कम्पीट नहीं कर रही हूं। सनी लियोन अपना काम कर रही हैं और मैं अपना। मेरी फिल्म को जिस्म-2 के साथ रिलीज करने का फैसला सोच समझकर ही लिया गया है।
पूनम ने इससे पहले कहा था कि तीस फिल्मों में काम करने के ऑफर को ठुकराने के बाद उन्होंने इस फिल्म में काम करना मंजूर किया है। पूनम कई बार ट्वीट कर यह कह चुकी है कि वह किसी मायने में सनी लियोन से कम नहीं है। अब देखना दिलचस्प होगा कि पर्दे पर कौन कितना धमाल मचाता है। बाजी सनी लियोन जीतती है या फिर पूनम सनी को पीछे छोड़ती है।
First Published: Sunday, April 22, 2012, 18:12