Last Updated: Wednesday, August 14, 2013, 00:03

लॉस एंजिलिस : अमेरिकी मीडिया जगत की मशहूर हस्ती ओपरा विन्फ्रे ने स्विट्जरलैंड में खुद के नस्लवाद का सामना करने के बारे में दिए बयान को लेकर खड़े हुए विवाद पर खेद प्रकट किया है।
ओपरा ने एक फिल्म के प्रीमियर समारोह में कहा, मेरा मानना है कि स्विट्जरलैंड में हुई महज एक घटना भर थी। मुझे इस बात का बहुत खेद है कि इसे इतना तूल दिया गया। मैंने किसी मकसद से स्टोर का नाम नहीं लिया था। मुझे इसका खेद है कि इस पूरे विवाद में स्विट्जरलैंड का नाम आया।
हाल ही में ओपरा ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा था कि स्विस शहर ज्यूरिख के एक स्टोर के कर्मचारी ने उन्हें यह कहते हुए एक पर्स दिखाने से मना कर दिया कि 38,000 डॉलर की कीमत वाले इस पर्स को वह नहीं खरीद सकतीं।
उल्लेखनीय है कि ओपरा दुनिया की सबसे रईस महिलाओं में शुमार की जाती हैं। फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार उन्होंने पिछले साल 7.7 करोड़ डॉलर की कमाई की है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 14, 2013, 00:03