Last Updated: Saturday, April 28, 2012, 11:56
लंदन : हॉलीवुड की दिलकश अदाकारा क्रिस्टन स्टीवर्ट ने अपने परिधानों के मामले में केट मिडलटन और विक्टोरिया बैकहम को पछाड़ते हुए विश्व की नंबर वन महिला का खिताब हासिल कर लिया है।
ग्लैमर मैग्जीन द्वारा जारी वाषिर्क सूची में नवागंतुक मिडलटन चौथे पायदान पर हैं जबकि उनकी बहन पिपा मिडलटन 47 वें स्थान पर काबिज हैं।
वर्ष 2011 में शीर्ष स्थान पर रहने वाली ‘हैरी पॉटर’ की अभिनेत्री एम्मा वाटसन शीर्ष 50 महिलाओं की सूची में इस साल दूसरे नंबर पर आ गयी हैं। एक्स फैक्टर की पूर्व जज चेरिल कोल भी दूसरे नंबर से खिसक कर आठवें नंबर पर आ गयी हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 28, 2012, 17:29