Last Updated: Friday, April 13, 2012, 09:58
कोलकाता : यहां के फिल्म निर्माताओं में विदेशी लोकेशन पर शूटिंग करने का चलन इस कदर बढ़ चला है कि पहली बार एक बांग्ला फिल्म को अरब के रेगिस्तान में शूट किया जाएगा।
फिल्म के मुख्य कलाकार और बांग्ला फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता देव ने बताया कि मशहूर फिल्म ‘पगलू’ के दूसरे भाग का ज्यादातर भाग संयुक्त अरब अमीरात के रेगिस्तानी इलाकों में शूट किया जाएगा। देव ने कहा, ‘संयुक्त अरब अमीरात में स्वर्णिम रेत पर ‘पगलू 2’ की शूटिंग की जाएगी। यह पहला मौका है जब कोई बांग्ला फिल्म उस रेगिस्तानी इलाके में शूट की जा रही है, यह हमारी फिल्मों के इतिहास में एक नये दौर की शुरूआत है, जहां बड़ी संख्या में फिल्मों की शूटिंग विदेशों में हो रही है।’
उन्होंने कहा, ‘फिल्म के मार- धाड़ के दृश्य रेगिस्तान में फिल्माए जाएंगे, जबकि फिल्म के गानों की शूटिंग यूरोप में होगी।’ देव की पहली फिल्म 2007 में आई ‘आई लव यू’ थी। ‘पोरन जाए जोलिया रे’ और ‘चैलेंज’ सहित कई हिट फिल्मों के नायक और टॉलीवुड में बांग्ला फिल्मों के सबसे चर्चित अभिनेता देव ने कहा, ‘निर्माताओं को लीक से हटकर बनने वाली गंभीर फिल्मों को भी बढ़ावा देना चाहिए।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, April 13, 2012, 15:28