Last Updated: Friday, August 16, 2013, 12:49

लास एंजेलिस : मशहूर सामाजिक हस्ती किम कार्डेशियन अभी तक गर्भावस्था से बढ़ा वजन कम रही हैं इसलिए उन्होंने सार्वजनिक रूप से बाहर आने से मना कर दिया है। `यूएस वीकली` साप्ताहिक पत्रिका के मुताबिक 32 वर्षीया किम ने 15 जुलाई को अपने प्रेमी कान्ये वेस्ट की बेटी को जन्म दिया था। किम ने फैसला किया है कि वह बाहर तभी आएंगी, जब पहले जैसी आकर्षक दिखने लगेंगी।
एक सूत्र के मुताबिक, "किम ने कहा है कि जब वह बाहर आएंगी तो पहली बार उनकी तस्वीरें ली जाएंगी, इसलिए वह आकर्षक दिखना चाहती हैं।"
यहां तक कि पेशेवर प्रशिक्षक ट्रेसी एंडरसन की मदद से वह अपना वजन कम करने की बहुत कोशिश कर रही हैं। लेकिन वह इसके परिणामों से खुश नहीं हैं।
एक सूत्र ने बताया, "वजन इतनी जल्दी कम नहीं होता.। कान्ये उनका बहुत सहयोग करते हैं लेकिन किम के अंदर वजन कम करने का जुनून सवार है।"
सूत्र ने कहा, "वह हमेशा अपने वजन की शिकायत करती हैं। वह कहती हैं कि वह जैसी दिख रही हैं, उन्हें वह अच्छा नहीं लगता और जब तक वह पतली नहीं हो जातीं, वह घर से बाहर नहीं जाएंगी।" (एजेंसी)
First Published: Friday, August 16, 2013, 12:49