Last Updated: Saturday, September 8, 2012, 15:02
जी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भारत के पहले रीयलटी कार्यक्रम ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के छठवें संस्करण को पेश करने के लिए एक बार फिर छोटे पर्दे पर हैं और हमेशा की तरह इस बार भी कार्यक्रम और उसके प्रस्तोता अपना रंग जमाने में सफल हुए हैं।
कार्यक्रम के प्रस्तोता अमिताभ बच्चन अपनी दमदार आवाज और उत्साह के साथ दर्शकों तक अपनी बात पहुंचाने में सफल हुए हैं।
केबीसी अपनी शुरुआत के साथ खट्ठे-मीठे अनुभवों से गुजरा है। कार्यक्रम को नया अंदाज देने के लिए इसे अपने प्रस्तोता को बदलना पड़ा और टीआरपी के लिए मशक्कत करनी पड़ी।
लेकिन इस बार ‘केबीसी-6’ में दो महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं जो इसे ‘नया’ बनाता है। पहला, प्रोडक्शन टीम ने ‘वास्तविक लोगों’ को यहां लाने के लिए दूर-दराज के इलाकों तक गई है और उन्हें हॉट सीट तक पहुंचाने में कोशिश की है।
ये लोग ‘स्लमडॉग मिलियनॉर’ के संघर्ष करने वाले लोगों की तरह हैं।
दूसरा, बदलाव भारत में नई किस्म की देशभक्ति की लहर को देखकर किया गया है। यह देशभक्ति अभिनेता आमिर खान के कार्यक्रम ‘सत्यमेव जयते’ और भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन चला रहे सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे से प्रभावित है। ‘केबीसी-6’ से प्रवाहित होने वाली इस देश प्रेम की भावना से आप बच नहीं सकते।
इसके अलावा, बीच-बीच में अमिताभ बच्चन का प्रतियोगियों के साथ बातचीत का अंदाज पहले की ही तरह खुला और अपनेपन की भावना लिए है।
First Published: Saturday, September 8, 2012, 15:00