`पहले से 15 गुणा हसीन हो गई है श्रीदेवी`

`पहले से 15 गुणा हसीन हो गई है श्रीदेवी`

`पहले से 15 गुणा हसीन हो गई है श्रीदेवी`नई दिल्ली: फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा आने वाली फिल्म `इंग्लिश विंग्लिश` की पहली झलकी से खासे प्रभावित हैं और उन्होंने इस फिल्म की मुख्य अभिनेत्री श्रीदेवी की जमकर तारीफ भी की। इस फिल्म से गौरी शिंदे जहां निर्देशन के क्षेत्र में कदम रख रही हैं, वहीं श्रीदेवी 15 वर्षो बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं।

वर्मा ने अपने टि़्वटर अकाउंट पर लिखा कि मैंने `इंग्लिश विंग्लिश` की पहली झलक देखी। 15 वर्षो के अंतराल के बाद श्रीदेवी 15 गुणा अधिक खूबसूरत और 15 गुणा अधिक बेहतर अभिनेत्री दिख रही हैं।

श्रीदेवी आखिरी बार फिल्म `जुदाई` में बड़े पर्दे पर नजर आई थी।

`इंग्लिश विंग्लिश` में वह मध्य वर्ग की एक ऐसी भारतीय महिला का किरदार निभा रही हैं, जो विवाह के बाद अमेरिका चली जाती है और अंग्रेजी भाषा न जानने के चलते वहां खुद को असहज महसूस करती है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 16, 2012, 14:23

comments powered by Disqus