Last Updated: Wednesday, July 11, 2012, 18:23

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई: पाकिस्तान में सलमान खान के फैंस के लिए खुशखबरी है। सलमान खान अपनी आगामी फिल्म एक था टाइगर के सिलसिले में पाकिस्तान जाना चाहते हैं। सलमान खान पाकिस्तान दौरे पर कबीर खान के साथ जाना चाहते हैं जो एक था टाइगर फिल्म के निर्देशक हैं। दरअसल दोनों पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड को यह समझाना चाहते हैं कि फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं है जो पाकिस्तान के खिलाफ हो।
गौरतलबहै कि पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक बोर्ड (पैमरा) ने पाकिस्तान के केबल ऑपरेटर्स और सैटेलाइट टीवी चैनलों को निर्देश देते हुए कहा है कि ये फिल्म पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की छवि को गलत ढंग से पेश कर रही है। फिलहाल पाकिस्तान में एक था टाइगर के प्रोमो दिखाने पर रोक लगी हुई है।
फिल्म के निर्देशक कबीर खान ने ट्विटर पर साफ किया है कि एक था टाइगर, किसी भी प्रकार से कट्टरवाद या पाकिस्तान विरोधी फिल्म नहीं है। अफसोस की बात है कि बॉलीवुड में पहले कुछ कट्टरवादी फिल्में बनाई हैं जिसका नतीजा आज हम भुगत रहे हैं। पाकिस्तान में सलमान के प्रशंसकों को मैं विश्वास दिलाता हूं कि उनके थिएटर में ये फिल्म जरूर रिलीज होगी।
कबीर खान ने एक कहा है कि पाकिस्तान ना तो मैं गया हूं और ना ही सलमान। उन्होंने कहा कि हम यह भरोसा दिलाना चाहते हैं कि यह फिल्म किसी भी तरह से पाकिस्तान, आईएसआई या उनके खिलाफ नहीं है।
सोशल नेटवर्गिंग साइट ट्वीटर पर कबीर खान ने कहा है कि मैं एक बार फिर कहना चाहता हूं कि फिल्म एक था टाइगर पाकिस्तान के खिलाफ नहीं है। इस फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं है जिसमें पाकिस्तान का कोई नाकारात्मक पक्ष दिखाया गया हो।
फिल्म एक था टाइगर 15 अगस्त को रिलीज हो रही है जिसमें सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ की भी भूमिका है।
First Published: Wednesday, July 11, 2012, 18:23