पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड देखेगा ‘एक था टाइगर’, फिर मंजूरी

पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड देखेगा ‘एक था टाइगर’, फिर मंजूरी

पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड देखेगा ‘एक था टाइगर’, फिर मंजूरीजी न्यूज ब्यूरो

मुम्बई : सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘एक था टाइगर’ के पाकिस्तान में प्रदर्शित होने की मुश्किल राह आसान होने लगी है, क्योंकि पाकिस्तान के अधिकारियों ने फिल्म का प्रिंट इस्लामाबाद लाने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) दे दिया है।

अब फिल्म को पाकिस्तान सेंसर बोर्ड देखेगा और सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो फिल्म के प्रदर्शन की अनुमति मिल जाएगी।

एनओसी मिलने को फिल्म के निर्माता एक बड़ी राहत के रूप में देख रहे हैं। फिल्म के निर्माताओं को उम्मीद है कि ‘एक था टाइगर’ पाकिस्तान के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।

रपटों के मुताबिक पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड के सदस्यों ने पिछले सप्ताह ‘एक था टाइगर’ का प्रोमो देखा और फिल्म का प्रिंट पाकिस्तान लाए जाने के लिए एनओसी दिया।

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के उपाध्यक्ष मोहम्मद अशरफ गोंडाल ने कहा, बोर्ड के कुछ सदस्यों ने फिल्म का ट्रेलर देखा है। फिल्म को लेकर हालांकि एक राय नहीं है। सदस्यों ने मिलीजुली राय जाहिर की है।

उन्होंने कहा कि सीबीएफसी के अध्यक्ष शहनवाज नून पूरी फिल्म देखने के बाद अंतिम रिपोर्ट सौंपेंगे।

पाकिस्तान में फिल्म के वितरक ‘आईएमजीसी ग्लोबल इंटरटेनमेंट’ के अमजद रशीद ने कहा, सेंसर बोर्ड ने फिल्म का प्रिंट 12 अगस्त तक सौंपने को कहा है। बोर्ड 13 अगस्त को पूरी फिल्म देखेगा और इसके बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

रशीद ने उम्मीद जताई कि ‘एक था टाइगर’ ईद तक पाकिस्तानी सिनेमाघरों में पदर्शित होने लगेगी।

इसके पहले, फिल्म के निदेशक कबीर खान ने कहा, पाकिस्तान में सलमान खान काफी लोकप्रिय हैं और सबकुछ के बावजूद फिल्म ईद के मौके पर प्रदर्शित हो जाएगी।

कबीर ने कहा था कि फिल्म में आपत्तिजनक संवाद नहीं हैं और हमें उम्मीद है कि पाकिस्तान की सरकार फिल्म के प्रदर्शन की अनुमति दे देगी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 12, 2012, 12:25

comments powered by Disqus