पाथेर पांचाली 50 बेहतरीन फिल्मों में शुमार

पाथेर पांचाली 50 बेहतरीन फिल्मों में शुमार

लंदन: महान फिल्मकार सत्यजीत रे की 1955 में आई क्लासिक ‘पाथेर पांचाली’ को सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ 50 फिल्मों में शामिल किया गया है। रे की यह फिल्म 1,50,000 रुपये के बजट में बनी थी। यह उनकी सबसे लोकप्रिय फिल्म है।

‘साइट एंड साउंड’ की ओर से कराए गए सर्वेक्षण में ‘पाथेर पांचाली’ को शीर्ष 50 फिल्मों में 42वां स्थान मिला है। कुल 846 आलोचकों, कार्यक्रम निर्माताओं, शिक्षाविदों और फिल्म वितरकों ने सर्वश्रेष्ठ 50 फिल्मों का चुनाव किया। रे की फिल्म को 31 वोट मिले। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 2, 2012, 14:59

comments powered by Disqus