Last Updated: Sunday, March 4, 2012, 10:17
नई दिल्ली : सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने इरफान खान अभिनीत एवं तिग्मांशु धुलिया निर्देशित फिल्म 'पान सिंह तोमर' की जमकर तारीफ की। बिग बी ने इस फिल्म को सही मायनों में जीवनी आधारित फिल्म बताया।
'पान सिह तोमर' में बाधा दौड़ के राष्ट्रीय चैम्पियन के डकैत बनने की कहानी है। यह फिल्म पिछले शुक्रवार को प्रदर्शित हुई है।
अमिताभ ने अपने ब्लॉग 'बिगबी डॉट बिगअड्डा डॉट कॉम' पर लिखा, आज का दिन संतुष्टिदायक था। क्योंकि मैंने तिग्मांशु धुलिया निर्देशित एवं इरफान खान अभिनीत उत्साहजनक फिल्म 'पान सिह तोमर' देखी। फिल्म में प्रतिभावान एवं नये चेहरों ने शानदार अभिनय किया है।
उन्होंने कहा, मध्य प्रदेश के एक व्यक्ति की सच्ची कहानी है। यह गुमनाम खिलाड़ियों के लिए श्रद्धांजलि है जो हमारे लिए गौरव लाते हैं लेकिन वे तंगहाली में मरते हैं। उन्होंने सरकार से खिलाड़ियों के कल्याण के लिए योजनाएं चलाने का आग्रह किया।
पेट के ऑपरेशन के बाद अमिताभ इस समय स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 4, 2012, 15:48