Last Updated: Thursday, March 14, 2013, 23:36
मुंबई : खबर है कि फिल्मकार शेखर कपूर को `इंडियन शरलॉक` के लिए बतौर क्रिएटिव प्रोड्यूसर साइन किया गया है लेकिन उनका कहना है कि वह अपने फिल्म `पानी` के अलावा फिलहाल कुछ नहीं सोच रहे हैं।
कपूर ने ट्वीट किया, `मेरी अगली फिल्म है `पानी`। भले ही मीडिया कुछ भी कहे लेकिन ये इतनी जटिल और महत्वपूर्ण है कि मेरे पास किसी और काम के लिए ताकत ही नहीं है।` चर्चा थी कि `मिस्टर इंडिया` के बाद कपूर फिर अनिल कपूर के साथ फिल्म बना रहे हैं।
इस बीच पानी के लिए कलाकारों को लेकर भी अटकलों का बाजार गर्म है। फिल्म में भारतीय और पश्चिमी कलाकारों की जरूरत है। फिल्म का हीरो भारतीय होगा और हिरोइन पश्चिमी देश की होगी। इस फिल्म के निमार्ता यश राज फिल्म्स है।
कपूर ने कहा `कभी ऐसी फिल्म नहीं बनाई जिसके कलाकारों को लेकर मीडिया इतना मनोग्रहीत हो। जब मैंने हीथ लेजर (`दि पोर फीदर्स`) और कैट ब्लैंकेट (`एलिजाबेथ`) को लिया था तब वे नवोदित कलाकार थे।` (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 14, 2013, 23:36