पापा बने अक्षय, ट्विंकल को हुई बेटी

पापा बने अक्षय, ट्विंकल को हुई बेटी

पापा बने अक्षय, ट्विंकल को हुई बेटीज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना को बेटी हुई है। यह उनकी दूसरी संतान है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ट्विंकल खन्ना ने मंगलवार सुबह बेटी को जन्म दिया। बॉलीवुड की इस जोड़ी को 10 साल का बेटा है जिसका नाम आरव है।

अक्षय कुमार इन दिनों अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म ओह माय गॉड में बिजी है। जैसे ही उन्हें पिता बनने की खबर मिली वह अपनी पत्नी टिवंकल से मिलने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में ही ट्विंकल का पूरा परिवार मौजूद था।

बच्ची का जन्म मुम्बई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुआ। एक पारिवारिक मित्र विजय जावेरी ने बताया कि मां और बेटी दोनों बिल्कुल स्वस्थ हैं।

अक्षय बेटी के जन्म के समय ट्विंकल के साथ ही मौजूद थे। वह इस वक्त अपनी आने वाली फिल्म 'ओ माय गॉड' के प्रचार में व्यस्त हैं। फिल्म इस शुक्रवार को प्रदर्शित होगी।

अक्षय कुमार के इन दिनों हौसले बुलंद है। उनकी फिल्म जोकर भले ही कमाल ना दिखा पाई हो लेकिन राउडी राठौड़ ने 100 करोड़ के क्लब में शामिल होकर उनका सिक्का जमा दिया है।

First Published: Tuesday, September 25, 2012, 10:47

comments powered by Disqus