पामेला एंडरसन मुश्किलों में, करवाएंगी थेरेपी

पामेला एंडरसन मुश्किलों में, करवाएंगी थेरेपी

पामेला एंडरसन मुश्किलों में, करवाएंगी थेरेपीलंदन : हॉलीवुड अभिनेत्री पामेला एंडरसन दुबारा थेरेपी करवाएंगी। उन्हें लगता है कि बीते सालों की अशांत घटनाओं से उबरने के लिए उन्हें अभी मदद की जरूरत है। एक वेबसाइट के मुताबिक एंडरसन (45) ने कहा कि वह अपने पुराने थेरेपिस्ट से फिर संपर्क करेंगी। बीते कुछ साल उनके लिए अच्छे नहीं रहे थे।

पिछले साल एक विशाल कर राशि का भुगतान न करने पर एंडरसन को सरकारी नोटिस भेजा गया था। इस वजह से वह काफी परेशानी में थीं। उन्होंने कहा कि पूरे कर के भुगतान के लिए उन्हें हर महीने राशि चुकानी पड़ रही है। उनके लिए यह काफी मुश्किलों भरा साल रहा है। उन्होंने कहा कि इन सब के लिए वह किसी को भी दोष नहीं देना चाहतीं। वह स्वयं ही इन सब से बाहर आ जाएंगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 8, 2013, 11:18

comments powered by Disqus