Last Updated: Friday, April 26, 2013, 17:10
चेन्नई: जाने माने तमिल अभिनेता और ‘पावरस्टार’ श्रीनिवासन को शुक्रवार को कथित तौर पर एक व्यक्ति से धोखाधड़ी कर धन ऐंठने के मामले में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, श्रीनिवासन शुक्रवार सुबह आंध्रप्रदेश के प्रकाशम जिले के रहने वाले पी एस रंगनाथन की शिकायत पर गिरफ्तार किया।
पुलिस ने कहा कि रंगनाथन का आरोप है कि श्रीनिवासन ने उसे 20 करोड़ का कर्ज दिलाने का वादा कर उससे 50 लाख रूपए घूस के तौर पर लिए थे। हालांकि न ही उसे रिण प्राप्त हुआ और न ही अभिनेता ने उसे रकम वापस की।
पुलिस ने कहा कि अभिनेता को हिरासत में रखा गया है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें अभिनेता द्वारा कुछ और लोगों के साथ भी धोखाधड़ी करने का संदेह है। उन्हें चेन्नई पुलिस की केंद्रीय अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है।
श्रीनिवासन इससे पहले हाल की हिट तमिल हास्य फिल्म ‘‘कन्ना लाड्डो थिन्ना असाईया’’ में दिखे थे। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 26, 2013, 17:10