पिता के काम से खुश है रणबीर - Zee News हिंदी

पिता के काम से खुश है रणबीर

मुंबई: बॉलीवुड के उभरते सुपरस्टार रणबीर कपूर करण जौहर की फिल्म अग्निपथ में अपने पिता ऋषि कपूर के अभिनय से बहुत खुश हैं। अपने पिता की तारीफ करते हुए रणबीर ने कहा कि काम के प्रति अपने पिता के जुनून से उन्हें बेहतर काम करने की प्रेरणा मिलती है।’

 

 

गुरुवार को रिलीज हुई फिल्म अग्निपथ में ऋषि कपूर एक नकारात्मक किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म में वह बिल्कुल नये लुक में हैं। अपने लुक के साथ प्रयोग करते हुए वह फिल्म में काजल लगायी आंखों के साथ, कुर्ता-पायजामा और काराकूल टोपी पहने नजर आ रहे हैं।

 

रणबीर ने कहा, ‘मैं अपने पिता के अभिनय को लेकर मिल रही तारीफों से खुश हूं। एक अच्छा अभिनेता जीवन भर काम करता रहता है और अच्छी भूमिकाएं निभाता रहता है। उनकी उम्र 55 साल से ज्यादा है लेकिन अभी भी उन्हें बहुत सारा काम मिल रहा है।’

 

‘उनमें काम के प्रति जुनून है। जब उन्हें कोई नयी भूमिका निभाने के लिए मिलती है तो वह बच्चों जैसे उत्साहित हो जाते हैं। काम के प्रति उनके इस जज्बे से मुझे और बेहतर काम करने की प्रेरणा मिलती है।’ जल्द ही बाप-बेटे की यह जोड़ी एक शीतल पेय के विज्ञापन में एक साथ नजर आयेगी।

 

साथ काम करने के सवाल पर रणबीर ने कहा कि अभी तब कोई अच्छी पटकथा मिली जो उन दोनों पसंद आए। वह दोनों अलग अलग अभिनेता हैं, जैसे ही कोई अच्छी पटकथा लेकर उनके पास आएगा, वह दोनों जरूर उस फिल्म में काम करेंगे।’ फिल्म रॉकस्टार के लिए मिले सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कारों से खुश रणबीर ने कहा कि उन्होंने इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की थी जो सफल रही। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 27, 2012, 15:24

comments powered by Disqus