Last Updated: Sunday, April 7, 2013, 11:29

लॉस एंजिलिस : आर एंड बी स्टार रिहाना भले ही इन दिनों अपने ‘डायमंड्स’ टूर पर हों लेकिन उनका जिया तो अपने पिया से लगा है। वह अपने प्रेमी क्रिस ब्राउन से एक बार फिर जा मिलने को बेकरार हैं। हॉलीवुड लाइफ के मुताबिक, 25 साल की गायिका आज लॉस एंजिलिस लौटने वाली हैं।
रिहाना के टूर और ब्राउन के एल्बम प्रमोशन की वजह से हाल में इस जोड़े को साथ वक्त गुजारने का ज्यादा मौका नहीं मिला है। क्रिस के करीबी सूत्र ने बताया, ‘वह उन्हें बहुत मिस करती हैं। वह घर लौटने और क्रिस के पास पहुंचने के अहसास से काफी खुश हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 7, 2013, 11:29