पीपुल्स च्वाइस अवार्ड्स में साथ थिरकेंगे सैफ-करीना

पीपुल्स च्वाइस अवार्ड्स में साथ थिरकेंगे सैफ-करीना

पीपुल्स च्वाइस अवार्ड्स में साथ थिरकेंगे सैफ-करीनामुम्बई : बॉलीवुड की नवविवाहित जोड़ी सैफ अली खान और करीना कपूर शादी के बाद पहली बार 27 अक्टूबर को पीपुल्स च्वाइस अवार्ड्स में साथ-साथ मंच पर प्रस्तुति देंगे। इस कार्यक्रम का प्रसारण कलर्स टेलीविजन पर किया जाएगा। कलर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज नायक ने कहा, नवविवाहित सैफ और करीना पीपुल्स च्वाइस अवार्ड्स में साथ-साथ प्रस्तुति देंगे।

इस समारोह में माधुरी दीक्षित, परिणीति चोपड़ा तथा प्रियंका चोपड़ा के नृत्यों की प्रस्तुति भी होगी, लेकिन आकर्षण के केंद्र में बॉलीवुड का नवविवाहित जोड़ा होगा।

प्रियंका यहां पीपुल्स च्वाइस अवार्डस ट्रॉफी का अनावरण करेंगी। उन्होंने कहा, मैं मंच पर नृत्य की प्रस्तुति दूंगी। मैं मंच पर नृत्य की प्रस्तुति पसंद करती हूं। मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि यह बहुत अच्छा होगा।

हाल ही में `इन माई सिटी` नाम से अपना एलबम जारी करने वाली प्रियंका ने हालांकि इस समारोह में गाना गाने से इंकार किया।

पीपुल्स च्वाइस अवार्ड्स की मेजबानी `विकी डोनर्स` से बॉलीवुड फिल्म में अभिनय की शुरुआत करने वाले आयुष्मान खुराना करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 19, 2012, 09:31

comments powered by Disqus