पुणे फिल्म समारोह में सम्मानित होंगे बिग बी - Zee News हिंदी

पुणे फिल्म समारोह में सम्मानित होंगे बिग बी


नई दिल्ली : पुणे में होने वाले 10वें फिल्म महोत्सव में महानायक अमिताभ बच्चन को सिनेमा में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। यह महोत्सव 12 से 19 जनवरी तक चलेगा।

 

अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा, पुणे फिल्म महोत्सव समिति सिनेमा में मेरे योगदान के लिए मेरा सम्मान करना चाहती है और मैं इस सच्चाई से बहुत शर्मिदा हूं कि मैंने वास्तव में कुछ भी योगदान नहीं दिया।

महोत्सव में जिन हस्तियों का सम्मान होगा उनमें गायिका आशा भासले और अभिनेता सचिन पिलगावकर भी शामिल हैं। आशा को भारतीय सिनेमा में अमूल्य योगदान और सचिन को भारतीय फिल्म उद्योग में 50 साल पूरा करने के लिए सम्मानित किया जाएगा।

महोत्सव के दौरान लगभग 250 फिल्मों को पूरे शहर में 10 पर्दो पर प्रदर्शित किया जाएगा। (एजेंसी)

 

First Published: Tuesday, January 10, 2012, 19:30

comments powered by Disqus