पुणे में कैदियों के साथ कार्यक्रम पेश करेंगे संजय दत्त

पुणे में कैदियों के साथ कार्यक्रम पेश करेंगे संजय दत्त

पुणे में कैदियों के साथ कार्यक्रम पेश करेंगे संजय दत्तपुणे : पुणे की यरवदा जेल में सजा काट रहे बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त यहां स्थित बालगंधर्व प्रेक्षागृह में राशि जुटाने के लिए 26 सितंबर को आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में अन्य कैदियों के साथ हिस्सा लेंगे।

जेल अधीक्षक योगेश देसाई ने बताया कि 1993 के मुम्बई विस्फोट मामले में अवैध रूप से हथियार रखने के लिए उच्चतम न्यायालय द्वारा दोषी करार दत्त कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले 50 सदस्यों के साथ हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन जेल प्रशासन ने जेल विभाग के कर्मचारियों के लिए राशि एकत्रित करने के लिए किया है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और गृह मंत्री आरआर पाटिल के इस सांस्कृति कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहेंगे। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 6, 2013, 11:29

comments powered by Disqus